Samreen Ali ने खेलने की उम्र(Age) में यूट्यूब पर बनाये लाखो सब्सक्राइबर| Samreen Ali Biography in Hindi

Samreen Ali

समरीन अली की उम्र, बॉयफ्रेंड, हाइट, कमाई, यूट्यूब चैनल, परिवार, शिक्षा | Samreen Ali Age, boyfriend, height, net worth, Youtube channel, family etc

दिल्ली में जन्मी Samreen Ali एक यूटूबर है। समीरन अली ने महज 12 साल के उम्र से यूट्यूब में वीडियो बनाना शरू की थी। आज समीरन के 3 यूट्यूब चैनल हैं जिसमे लाखो सब्सक्राइबर हैं। समीरन अली यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो, गेमिंग वीडियो, ब्यूटी से रिलेटेड वीडियो और इसके अलावा लिपसिंग की वीडियो बनाती है।

समीरन अली से जुड़ी सारी जानकारी इस ब्लॉग के जरिये हमने आपके लिए पेश किया है। इस ब्लॉग में आपको समीरन अली का जन्मदिन, उम्र, बॉयफ्रेंड, हाइट, फैमिली, धर्म, जाति, यूट्यूब चैनल का नाम, कमाई, नेटवर्थ, इत्यादि सारी जानकारी मिलेगी।

समरीन अली की जीवनी| Samreen Ali Age, birthdate, wiki

पूरा नाम(Name)समीरन अली
जन्मदिन(Birthday)14 अगस्त 2004
Samreen Ali आयु(Age)17
जन्म स्थान (Birthplace)दिल्ली
गृह नगर (Home Town)दिल्ली
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
शिक्षा (Education)Intermediate
राशि(Zodiac Sign) धनु
धर्म(Religion)मुस्लिम
पेसा(Profession)यूटूबर
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)Samreen Ali, Samreen Ali Gaming, Samreen Ali Vlogs

समरीन अली(Samreen Ali) Physical Measurement

रंग(Colour)गोरा
ऊचाई(Height)5 फ़ीट 2 इंच
155 सेंटीमीटर
1.55 मीटर
वजन(Weight)43 किलोग्राम
बालो का रंग(Hair Colour)काला
आखो का रंग(Eye Colour)काला
बॉडी फिगर(Body figure)32-26-30

समरीन अली का परिवार| Samreen Ali Family

पिता का नाम(Father)मोहम्मद अली
माता का नाम(Mother)नगीना बानो
भाई(Brother)काशिफ अली
बहन(Sister)माहाबीन अली
शादीशुदा इस्थिति(Marital Status)विवाह नही हुआ है

समरीन अली का पूरा परिवार भी यूटूबर है। समरीन अली के पिता मोहम्मद अली एक टीचर है। उसकी मां नगीना बानो भी यूटूबर है उसके यूट्यूब चैनल का नाम है “Cook with Nagina” । उसका भाई काशिफ अली का यूट्यूब चैनल का नाम है “Tech Fire”। उसकी बड़ी बहन का यूट्यूब चैनल का नाम है “Mahabeen Ali” ।

Samreen Ali Net Worth

वैसे तो समरीन अली ने अपनी कमाई का खुलासा कभी भी नही की है। लेकिन उसके यूट्यूब के व्यूज से थोड़ा बहुत पता चल जाता है कि उसकी कितनी कमाई होती है। समरीन अली लगभग 2-4 लाख रुपये महीने में गूगल एडसेंस से कमा लेती है। वही इसके अलावा उसका स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी कमाई हो ही जाती है। समरीन अली का Net Worth करीब 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ के बीच होगा।

Samreen Ali Facts

  • समरीन अली ने महज 12 साल की उम्र से टिकटोक पर वीडियो बनाना शुरू कर दी थी।
  • समरीन अली ने फरवरी 2016 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू की थी।
  • समरीन अली पहले मोबाइल से अपना वीडियो शूट करती थी।
  • जैसे ही उसे सफलता मिला उसने अपना दूसरा यूट्यूब चैनल खोल दी “समरीन अली Vlogs

Samreen Ali Instagram, Facebook

इंस्टाग्रामClick Here
फेसबुकClick Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *