ज्योतिश्री महतो की जीवन परिचय, आयु, शिक्षा, घर, गाड़ी, बॉयफ्रेंड| Jyotishree Mahato biography in hindi, age, education, home, car, boyfriend

अगर आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम देखते हैं तो फिर आप कभी न कभी ज्योतिश्री महतो की वीडियो को जरूर देखें होंगे। झरिया, धनबाद के एक छोटे से गाँव की रहने वाली ज्योतिश्री बचपन से सिंगर बन ना चाहती थी। उसने लोकल भाषा कोरथा में कई गाने भी गाई है और एल्बम में काम भी की है। लेकिन इन सब चीज से उसे उतना पहचान नही मिल पाया था। फिर उसने टिकटोक पर काम करना शुरू की और लिपसिंग वीडियो बना कर टिकटोक पर डालने लगी। यहाँ ओर उसके कुछ वीडियो को अच्छा रिस्पांस मिलने लगा। फिर उसने यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल की शुरुवात की।
अब ज्योतिश्री टिकटोक के साथ यूट्यूब पर भी वीडियो बनाने लगी। तभी टिकटोक इंडिया में बन्द कर दिया गया। लेकिन इसी के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम में भी टिकटोक वाला फीचर आ गया। फिर ज्योतिश्री महतो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बना कर डालने लगी। इस तरह 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद आज ज्योतिश्री के लाखों सब्सक्राइबर्स और फॉलोवर्स यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हैं।

ज्योतिश्री महतो बायोग्राफी| Jyotishree Mahato personal info

पूरा नामज्योतिश्री महतो
जन्मदिन13 सितंबर 1997
आयु24
जन्म स्थानझरिया, धनबाद झारखंड
गृह नगरझरिया, धनबाद
नागरिकताभारतीय
शिक्षापोस्ट ग्रेजुएशन
स्कूलझरिया
कॉलेजपि के रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद
राशितुला
धर्महिन्दू
पेसायूटूबर, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, सिंगर, डांसर
पति/बॉयफ्रेंडमनोज देय

मनोज डेय का ज्योतिश्री महतो के साथ रिश्ता| Relation between Manoj Dey and Jyotishree Mahto

ज्योतिश्री को अक्सर मनोज डेय के साथ घूमते हुए या वीडियो पर देखा जा सकता है। दोनों मिलकर इंस्टा रील या यूट्यूब शार्ट पर डांस करते हुए वीडियो भी बनाते हैं। जिसके चलते यूट्यूब पर आए दिन उन दोनों का रिलेशन को लेकर चर्चा गरम रहता है। ज्योतिश्री और मनोज डेय का घर एक ही गाँव मे है। मनोज डेय ज्योतिश्री की सहेली का भाई है और दोनों यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। जिसके चलते फिलहाल तो दोनों अच्छे दोस्त हैं। ये बाते कई बार मनोज डेय और ज्योतिश्री महतो ने वीडियो में कह चुके हैं। ज्योतिश्री जब शुरू शुरू में वीडियो बनाना चालू की थी तब उसे कई तरह की परेशानी होती थी। जिसे दूर करने के लिए वो मनोज डेय का मदद लेती थी। जिसके चलते दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी।

दोनों ने अपने रिलेशन को लोगो से छुपाकर रखा हुआ था। बहुत लोगो को अफवाह लगता था लेकिन आख़िरकार एक दिन दोनों ने शादी कर ली।

मनोज देय ज्योति

मनोज देय ज्योतिश्री महतो शादी| Manoj Dey Jyotishee Mahato Marriage.

Jyotishree Mahato ने मनोज देय के साथ दो साल के लम्बे रिलेशन के बाद शादी कर ली। 15 मार्च 2023 को दोनों कोलकाता के एक काली मंदिर मे दोनों ने भागकर शादी कर ली. ये बात मनोज देय और ज्योति दोनों ने सबसे पहले तो इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। जो पहले लोगो को प्रैंक या कोई शूटिंग का फोटो लग रहा था। लेकिन बाद मे दोनों ने खुद अपना यूट्यूब चैनल के द्वारा बताया की कैसे उन दोनों ने घरवालों को बिना बताये शादी कर ली है।

ज्योतिश्री महतो का परिवार। Jyotishree Mahato Family

Jyotishree Mahato के परिवार मे उसके माता पिता और दो बड़ी बहन है। ज्योति के पिता BCCL मे नौकरी करते हैँ। वहीँ दोनों बड़ी बहनो का शादी हो चूका है। उनकी माँ गृहनी है। ये उनकी मइके की अब उसके ससुराल के बारे मे भी बता दे।

ज्योतिश्री के ससुराल मे उसके पति मनोज देय जो बहुत बड़े यूट्यूबर हैँ वो रहते हैँ। साथ मे उनके सास ससुर। उनकी ननद भी है लेकिन उनकी शादी हो गयी है।

ज्योतिश्री महतो की कमाई| Jyotishree Mahato Net worth Income

ज्योतिश्री के यूट्यूब और इंस्टाग्राम में एक लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वो लगातार वीडियो डालती रहती है जिसपर अच्छा खासा व्यूज भी आता है। जिसके चलते उसकी इनकम अच्छी खासी होती होगी। हालांकि कभी भी ज्योतिश्री ने अपना इनकम के बारे में खुलकर बात नही की है। लेकिन वो गाँव मे रहकर भी हटके जीवन जीती है। उसके पास एप्पल का फ़ोन है, बड़ा सा घर है। अभी हालफिलहाल में ही उसने हुंडई अल्काज़र ली है। तो आपलोग उसका लाइफस्टाइल से ही उसका कमाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *